खरीफ सीजन में पैक्स-लेम्पस के माध्यम से किसानों को मिलेगा 44 करोड़ का फसली ऋण

  • सिरोही केन्द्रीय सहकारी बैंक की आबूरोड़, रेवदर और मण्डार शाखा अधीन संचालित पैक्स-लेम्पस में 1390 नए किसान सदस्यों को भी मिलेगा फसली ऋण
Demo Pic

सिरोही । डिजिटल डेस्क । 7 मई । जिले में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए खरीफ सीजन में केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही की ओर से जिले में किसानों को 120 करोड़ रुपए का ऋण बांटा जाएगा। आबूरोड़, रेवदर, मण्डार शाखा में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से बैंक ने 44 करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त ऋण बांटने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। ब्याज मुक्त ऋण वितरण से जिले की आबूरोड़, रेवदर पंचायत समिति में करीब दस हजार से ज्यादा सदस्य किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। अच्छी बात है कि ऋण वितरण के साथ-साथ सहकारिता का दायरा बढ़ाने के लिए 1390 नए किसान सदस्य भी बनाए जाएंगे। केन्द्रीय सहकारी बैंक के बैंक प्रबंधन के अनुसार खरीफ सीजन में ब्याज मुक्त ऋण वितरण के लिए सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बैंक की ओर से पिछले खरीफ सीजन के दौरान आबूरोड़, रेवदर पंचायत समितियों में संचालित पैक्स-लेम्पस के माध्यम से 37 करोड़ रुपए का ऋण बांटा गया था।

1390 नए किसानों को मिलेगा फसली ऋण

बैंक प्रबंधन ने बताया कि आबूरोड़, रेवदर पंचायत समिति में खरीफ सीजन के दौरान 1390 नए किसानों को बिना ब्याज फसली ऋण दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

फैक्ट फाइल

  • सिरोही जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियां – 74
  • बिना ब्याज किसानों को ऋण दिया जाएगा – 120 करोड़
  • रबी व खरीफ में बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य – 260 करोड़

पंचायत समितिवार पैक्स-लेम्प्स का गणित

  • पंचायत समिति में ग्राम सेवा सहकारी समितियां – 30
  • रबी व खरीफ में बिना ब्याज फसली ऋण वितरण का लक्ष्य – 95 करोड़
error: Content is protected !!