- किसानों को ऋण के बाद कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने की पहल
- अब किसानो को किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र !
सिरोही किसान के खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से अब खेती.किसानी के लिए ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र खरीदने की जरूरत नही पङेगी ! जिले के किसानो को सहकारी समितियो के माध्यम से कृषि मे काम आने वाले कृषि यंत्र भी रियायती दर किराए पर मिलेंगे! इसके लिए सिरोही जिले की दस सहकारी समितियों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है! सिरोही की पैक्स वलदरा मोहब्बतनगर पालङी एम पौसालिया मारोल ङबानी कोजरा काछौली और लेम्पस देलदर मुगथला मे कस्टम हायरिग सेन्टर की स्थापना के लिए सहकारिता विभाग से बजट जारी होने के बाद कस्टम हायरिग सेन्टर के तहत सहकारी समितियो ने टैक्ट्रर सहित कृषि यंत्रो की खरीद करके किसानो को किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू कर दी है!
फैक्ट फाइल
25367 ऋणी किसान सिरोही में
68 पैक्स/लेम्प्स सहकारी समितियां जिले में
10 पैक्स/लेम्प्स में स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटर
किसानों को अब फसली ऋण के साथ -साथ कृषि क्षेत्र मे काम आने यंत्र भी बाजार किराए से कम किराए पर उपलब्ध करवाए जाएगे
– सुरेन्द्र सिह देवङा व्यवस्थापक
ग्राम सेवा सहकारी समिति काछौली
जिले की दस पैक्स/ लेम्पस मे कस्टम हायरिग सेन्टर स्थापित किए गए है! यहा किसानो को कृषि यंत्र किराए पर मिलेंगे!
– नरपतसिह चारण (व्यवस्थापक वलदरा)जिला अध्यक्ष सहकारी कर्मचारी संघ सिरोही
यह यंत्र मिलेगे
किसानों को कंबाइन हावेस्टर, ट्रैक्टर जॉन डियरे, महिंद्रा ट्रेक्टर, रोटावेटर लेजर एंङ लेवलर एमबी प्लो कल्टीवेटर ची जल फ्लो ग्राऊट नट,हैरो डिस्क,उर्वरक ड्रिल मशीन,जॉन डीरे मशीन, तवी, मल्टी क्रोप कास्ट्रर, बहु फसल थ्रेशर, रिवेजेबल पम्प सिस्टम, हैरो डिस्क,सिड ड्रिल, कल्टीवेटर बोक्स, थ्रेशर मल्टी करोप आदी