किसानों को सहकारिता की दी गई जानकारी
सिरोही । 18 नवम्बर । डिजीटल डेस्क । 68 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला सहकारी संघ सिरोही की ओर से गांव नितोड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति में सहकार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम से पूर्व समिति परिसर में बुजुर्ग किसान नागाराम कलबी द्वारा सहकारिता ध्वज का ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम मे जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश आर्य ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं के बारे में बताते हुए कहा कि समिति के माध्यम से खेती के लिए अल्पकालीन, मध्यकालीन ऋण उपलब्ध कराना, गांव में ही खाद बीज कीटनाशको की उपलब्धता, समिति द्वारा उचित मूल्य पर उपभोक्ता सामग्री का वितरण, समिति के मिनी बैंक में बचत जमा कराने व आवश्यकता के समय निकालने की सुविधा, गांव में ही किसानों को बीमा सुविधा देना जैसे फसल बीमा दुर्घटना बीमा जीवन बीमा आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है के बारे में किसानों को अवगत करवाते हुए आर्य ने कहा कि सहकारिता के मूल में सतत् विकास के पहलू शामिल है सहकारिता नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है सहयोग और सहकारिता के माध्यम से ही टिकाऊ समाज बनता है सहकारिता गांव, ग्रामीण, किसान और आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के उत्थान हेतु कृत संकल्प का वाचन किया गया ।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित समिति सदस्य कृषक नागाराम कलबी, भीखाराम घांची, गोपाराम कलबी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के पश्चात समिति अध्यक्ष लक्ष्मण लाल घांची ने किसानों का स्वागत किया । वही, समिति व्यवस्थापक दुर्गेश कुमार ने समिति द्वारा दी जाने वाली सहकारी सेवाओं की जानकारी के बारे में किसानों को बताया !
कार्यक्रम में गणेशराम, सोमाराम, छगनलाल, देवाराम, घाची, चमनलाल लखारा, दानाराम घाची, पूराराम कलबी, मेघाराम, सौदाराम, रणछोड़, गुलाबसिंह, भैराराम घांची, बालाराम कलबी, शंकरलाल घाची, बालाराम घाची, भोपाल राम पुरोहित, रामाराम सुथार, राजेंद्र सोलंकी, गौरव आर्य, लक्ष्मी देवी, पप्पू राम, सताराम रबारी, लुंबाराम घाची सहित ग्रामीण व काफी किसान मौजूद रहे।