व्यवस्थापक के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

सिरोही 1 अप्रैल 2021। जिले के जैतावाड़ा स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में कार्यरत व्यवस्थापक नरसीलाल शर्मा बुधवार को सेवानिवृत्त हुए। सहकारी समिति कार्यालय के परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उनको भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान सेवानिवृत्त व्यवस्थापक को स्मृतिचिह्न और उपहार भेंट किए गए। ऋण पर्यवेक्षक मलसिंह पंवार व समिति अध्यक्ष जींवाराम चौधरी ने कहा कि व्यवस्थापक नरसीलाल शर्मा ने निःस्वार्थ भाव और ईमानदारी से विभागीय कार्य किया जो प्रशंसनीय है। आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कार्यकुशलता की सराहना की। विदाई समारोह में जैतावाड़ा ठाकुर कीरतसिंह,जैतावाड़ा उपसरपंच नारायणसिंह,सोरड़ा समिति अध्यक्ष कालुराम चौधरी, बांट समिति अध्यक्ष वियाराम चौधरी, मण्डार समिति अध्यक्ष छगनलाल राणा , पैक्स व्यवस्थापक रायपुर थानसिंह ईन्दा, मगरीवाड़ा केशरसिंह देवड़ा, मण्डार मावाराम, सेवानिवृत व्यवस्थापक सोनाराम तिरगर,ललित कुमार पुरोहित,भाग्यवीरसिंह,पुष्पेन्द्रसिंह, हितेश पांचल, रणजीतसिंह,नारायणलाल,रुड़ाराम,दिनेश कुमार सहायक व्यवस्थापक सहित समिति के अध्यक्ष जीवाराम चौधरी,उपाध्यक्ष जोईताराम आदि मौजूद रहे।

सेवानिवृत होने पर व्यवस्थापक नरसीलाल शर्मा का अभिनंदन करते हुए मंङार शाखा के पैक्स कर्मचारी।और उपहार स्वरूप आरओ वाॅटर मशीन भेट करते हुए
error: Content is protected !!