ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा 7 व 8 जनवरी को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे

ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा – फाइल फोटो

पाली, 06 जनवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा 7 व 8 जनवरी को जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पंचायत राज मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करने के अलावा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा 7 जनवरी को प्रातः 7 बजे जयपुर से रवाना होकर प्रातः 11 बजे पाली पहुंचेगे। वे प्रातः 11 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। मंत्री मीणा दोपहर एक बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों व सहायक अभियंताओं की समीक्षा बैठक लेंगे। इसी स्थान पर दोपहर 2 बजे वे जनप्रतिनिधियों, विधायकों, प्रधानों व जिला प्रमुख के साथ विभिन्न योजनाओं में हासिल प्रगति पर चर्चा करेंगे। मंत्री मीणा का शाम 4ः30 बजे क्वालिटी कंट्रोल लैब्स एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ग्रामीण विकास मंत्री मीणा 8 जनवरी को सवेरे 9 बजे मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति के जाणुंदा ग्राम में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!