पाली, 18 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में सुचारू रूप से समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन, गेहूं की खरीद के लिए पाली जिले में आठ स्थानों पर क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। जिले में इन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन व गेहूं की खरीद एक अप्रैल से आरंभ की जाएगी। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि पाली जिले में दलहन, तिलहन, गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सुमेरपुर, सोजत रोड, रायपुर एवं मारवाड़ जंक्शन, पाली, रानी, जैतारण व बाली में खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है। इनके अलावा सुमेरपुर के साण्डेराव, सोजत रोड के अटपडा व चौपडा, रायपुर के कुशालपुरा व बाबरा तथा रानी के बुसी गांव में खरीद उप केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंने क्रय एजेंसियों को समयबद्ध एवं नियमित सही भुगतान के लिए प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित करने तथा क्रय केन्द्रों एवं उनसे जुड़े गोदामों की मैपिंग सुनिश्चित कर आवागमन योजना तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि किसानों को गिरदावरी, जमाबंदी, गिरदावरी प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी खरीद केन्द्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन, गेहूं की खरीद के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने पुलिस विभाग से खाद्यान के उठाव के लिए पीक समय में होमगार्ड के साथ यातायात पुलिस के कान्सटेबल खरीद केन्द्रों पर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दलहन, तिलहन, गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए स्थापित किए गए केन्द्रों पर कोरोना महामारी के संबंध में राज्य सरकार की और से जारी गाईडलाईन के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।