पाली । बिठियॉ कस्बे में बुधवार को बिठियॉ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव संपन्न हुए जिसमें प्रतापसिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। निर्वाचन अधिकारी ङुगरसिह देवङा ने बताया की बिटियाँ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में प्रतापसिंह निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वही शेजाराम निर्विरोध उपाध्यक्ष के पश्चात समिति के पदाधिकारियों सदस्यो पद पर भलाराम, बाघसिह, मोहनसिह, जोगराम, होलाराम, रावताराम, पकाराम, नरायणलाल निर्विरोध निर्वाचित चुने गए । इस अवसर पर समिति के सभी दुग्ध उत्पादक सदस्य मौजूद रहे निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यो को चूनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए