राज्य में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदीशाला का निर्माण करवाया जाएगा

पाली, 06 सितंबर। राज्य में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से नंदीशाला का निर्माण करवाया जाएगा। इसके तहत 10 प्रतिशत अंशदान संबंधित संस्थान एवं 90 प्रतिशत अंशदान गोपालन विभाग द्वारा व्यय किया जाएगा। जिला कलक्टर अंश दीप ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि गौशाला संचालकों की मांग पर राज्य सरकार द्वारा छोटे पशु के लिए 16 से 20 रुपये एवं बड़े पशु के लिए 32 से 40 रुपये अनुदान स्वीकृत किया गया है। गौशाला अनुदान के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल व ऑनलाइन किया गया है तथा प्रत्येक गौशाला में 200 गायों की सीमा को घटाकर 100 किया जा रहा है। नंदियों के संरक्षण के लिए एक वर्ष में 9 माह का अनुदान तथा गौशालाओं के लिए एक वर्ष में 6 माह के अनुदान की जगह 9 माह का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में बीमार पशुओं के उपचार के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 102 एम्बुलेंस सेवा शुरू की जा रही है। इसका लाभ पाली जिले को भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि गौशाला निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपये दिये जा रहे है, जिसके तहत कैटल शैड, पानी की टंकी व टीन शैड निर्माण, चार दिवारी निर्माण के कार्य करवाये जा सकते हैं।

error: Content is protected !!