पाली, 10 फरवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार जिले में नाॅन एनएफएसए परिवारों को एक मुश्त 10 किलो गेंहूँ प्रतिव्यक्ति एवं 2 किलो साबुत चना प्रति परिवार का निःशुल्क वितरण 15 फरवरी, 2021 तक किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि राशन वितरण पाॅस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। लाभार्थी को खाद्यान्न प्राप्त करते समय अपना जन आधार या आधार कार्ड लाना होगा। उचित मूल्य दुकानदार गेंहूँ एवं चना वितरण करते समय मोबाईल पर लाभार्थी का आधार या जन आधार नम्बर डालने पर ओटीपी प्राप्त होने पर ही राशन वितरण कर सकेगा। यदि किसी लाभार्थी का जन आधार या आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नम्बर बदल गया है, तो उसी समय नया मोबाईल नम्बर अपडेट करवाकर उस पर ओटीपी प्राप्त कर अपना राशन ले सकेगा।
राज्य सरकार ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए ऐसे बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों का सर्वे करवाया था, जिन्हें राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता नहीं थी, ऐसे में विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण की तर्ज पर एक बार दोबार सर्वेक्षण कराया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनकी आधार सीडिंग न होने के कारण पूर्व में गेंहूँ नहीं दिया गया है, उन्हें माह मार्च, 2021 तक गेंहूँ दे दिया जायेगा। तब तक समस्त लाभार्थी अपना आधार सीडिंग करवा लेवे।