पाली 1 अगस्त 2021 : जिले के सुमेरपुर पंचायत समिति अंतर्गत पोमावा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मोटाराम प्रजापत के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को समिति परिसर में सेवानिवृत्ति-विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त समारोह में शिरकत करते हुए सहकारी साख समितियां एम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पाली जिला अध्यक्ष त्रिभुवनसिंह कुम्पावत ने कहा कि अपने कुशल व्यवहार से मोटाराम प्रजापत ने कभी भी किसानों को निराश नहीं होने दिया। श्री प्रजापत हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी समिति आगे ही बढ़ती रही । आम जन के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। समिति अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह राठौड़, सहायक व्यवस्थापक चन्दनसिंह, प्रतापराम मेघवाल व कम्प्यूटर ऑपरेटर हितेश कुमार ने श्री प्रजापत को साफा व माला पहनाकर सम्मान किया । वहीं मोटाराम प्रजापत ने सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को अलविदा कहना दुखदायी होता है। लेकिन जब कोई भी सेवा में आता है तो उसे एक दिन जाना भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि 26 साल की सेवा के बाद यह मेरा सौभाग्य है कि मैं सेवानिवृत्त भी पोमावा सहकारी समिति से हो रहा हूं। कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय सहकारी बैंक पाली की सुमेरपुर शाखा के प्रबन्धक अरविन्द सिंह राठौड़, एस बी आई शाखा प्रबन्धक गोपालसिंह राठौड़, कानपुरा सरपंच पर्वतसिंह राणावत, बिसलपुर सहकारी समिति व्यवस्थापक डूंगरसिंह देवड़ा तथा समिति के किसानों ने सेवानिवृत्त व्यवस्थापक मोटाराम के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारी बैंक पाली के सेवानिवृत्त प्रबन्धक पदमसिंह राणावत, कोसेलाव सहकारी समिति के सेवानिवृत्त व्यवस्थापक हिम्मतसिंह राजपुरोहित सहित क्षेत्र की स्थानिय सहकारी समितियों के व्यवस्थापक गण – गोदाराम, भेराराम, विक्रमसिंह देवड़ा, भगवतसिंह देवड़ा, डूगाराम चौधरी, महावीरसिंह, शैतानसिंह,सहित बैंक एवं पैक्स स्टाफ उपस्थित थे।