उचित मूल्य दुकानदार लाॅकडाउन की अवधि में भी नियमित रूप से राशन सामग्री का वितरण करेंगे

पाली, 19 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) की दूसरी लहर के मददेनजर समस्त उचित मूल्य दुकानदार लाॅकडाउन की अवधि में भी नियमित रूप से राशन सामग्री का वितरण करेंगे। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीनारायण बुनकर ने आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि राशन सामग्री के वितरक उचित मूल्य की दुकान के बाहर नो मास्क-नो एन्ट्री का पोस्टर चस्पा कर उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे। उचित मूल्य दुकानदार स्वयं भी मास्क पहनकर राशन सामग्री का वितरण करेंगे एवं दुकान पर सोशियल डिस्टंेसिंग की पालना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त एक उपभोक्ता को राशन सामग्री वितरण करने के पश्चात् दूसरे उपभोक्ता को राशन सामग्री देने से पूर्व पाॅस मशीन को सैनेटाईज करेंगे। यदि किसी राशन डीलर की कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना नहीं करने के संबंध में शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त पात्र उपभोक्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे राशन सामग्री प्राप्त करने समय मास्क का उपयोग करे एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!