प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 से पूर्व आयोजित तैयारी का जिला कलक्टर अंश दीप ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

पाली, 03 सितम्बर। जिला कलक्टर अंश दीप ने शुक्रवार सवेरे मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के सवराड गांव में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 से पूर्व आयोजित तैयारी शिविर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने यहां ग्रामीणों तथा उपखंड स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा कर अभियान के दौरान आयोजित होने वाली शिविर को सफल बनाने की अपील की।
इससे पहले जिला कलक्टर ने मारवाड़ जंक्शन के उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों को सफलता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अंश दीप ने सवराड गांव में ग्रामीणों के साथ दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन शुरू होने वाली प्रशासन गांवों के संग अभियान के संबंध में चर्चा की। यहां जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी अजय कुमार, नायब तहसीलदार पीरूलाल, विकास अधिकारी किशनसिंह समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों पर चर्चा कर ग्रामीणजनों को शिविरों का अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से अभियान के दौरान आयोजित होने वाली शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने तथा राज्य सरकार की और संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

error: Content is protected !!