बीजापुर जीएसएस संचालक मण्डल के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

Bijapur GSS Board of Directors elected unopposed

पाली । डिजिटल डेस्क I 8 सितम्बर I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के वार्डों के चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इसी के चलते बीजापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सभी 12 वार्डों के चुनाव निर्विरोध संपन्न करवाए गए। निर्विरोध निर्वाचन से सहकारी समितियों के ऋणी सदस्यों, किसानों व ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। समिति व्यवस्थापक सुरेश कुमार दहिया ने बताया कि बुधवार सुबह से ही वार्डों के सदस्यों के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें वार्ड चुनाव के लिए 10 ऋणी सदस्यों व एक अऋणी सदस्य ने आवेदन किया। सभी की सहमति से 12 वार्डों में 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अब 19 सितम्बर को ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव वार्डों के निर्वाचित सदस्यों की ओर से किया जाएगा।

error: Content is protected !!