किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य उद्योग की किसी भी गतिविधि से जुड़े लोगों से आवेदन आमंत्रित

पाली, 03 जनवरी। मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय में केन्द्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य उद्योग की किसी भी गतिविधि से जुड़े लोगों से आवेदन आमंत्रित किए है।
मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना से समस्त मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभान्वित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले के मत्स्य उद्योग की किसी भी गतिविधि से जुड़े (मत्स्य पालन, मत्स्य विपणन, खरीद-बेचान) जुड़े लोग किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए दो फोटो, आधार या वोटर कार्ड, पेन कार्ड, जलाशय का लाईसेंस अथवा मत्स्य क्षेत्र की किसी भी गतिविधि से जुड़ा दस्तावेज तथा बैंक डायरी की फोटोकॉपी आवेदन के साथ आवश्यक रूप से जमा करवाना होगी।

error: Content is protected !!