जिले को 6257 टन गेहूं का आवंटन

पाली, 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अंत्योदय बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा अन्य श्रेणी के राशन कार्ड धारियों को पांच किलोग्राम प्रतिव्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क वितरित करने के लिए मई एवं जून 2021 के लिए गेहूं का जिलेवार उपआवंटन किया गया है। पाली जिले को इस मद में मई एवं जून के लिए प्रति माह 6257.345 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है। खाद्य एवं नागरीक आपूर्ति विभाग के उपायुक्त एवं उप शासन सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों व परिवारों को खाद्यान के रूप में गेहूं उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। मई व जून 2021 के पेटे गेहूं का मासिक आवंटन दो श्रेणियों में किया गया है। जिले में उचित मूल्य दुकानदार अंत्योदय बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल तथा पीएचएच अन्य श्रेणी को निःशुल्क पात्रतानुसार सप्लाई चैन मैनेजमेंट व्यवस्था के माध्यम से गेहूं वितरित करेंगे। जिला रसद अधिकारी मार्च व अप्रैल में गेहूं प्राप्त करने वाले अधिकतम लाभार्थियों की संख्या के आधार पर प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को गेहूं का आवंटन आदेश रिलीज करेंगे। उन्होंने बताया कि माह मई तथा जून 2021 के लिए प्रतिमाह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल अन्त्योदय परिवारों के लिए 365.995, बीपीएल परिवारों के लिए 1397.745, स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए 371.375 तथा एपीएल परिवारों के लिए 4122.230 मै. टन गेहूं का आवंटन किया गया है।

error: Content is protected !!