आवंटन सलाहकार समिति द्वारा कुल 107 आवेदनों पर होगा साक्षात्कार

A total of 107 applications will be interviewed by the Allocation Advisory Committee.

पाली, 15 सितम्बर। जिले में रिक्त व नवसृजित उचित मूल्य दुकान के लिए खाद्य विभाग द्वारा आवंटन सलाहकार समिति द्वारा कुल 107 आवेदकों के लिए निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर को मारवाड़ जंक्शन तहसील के लिए प्राप्त 9 आवेदनों का साक्षात्कार पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन में किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति सोजत में 19 सितम्बर को 20 आवेदन के लिए, रायपुर में 20 सितम्बर को 15, जैतारण में 27 सितम्बर को 13 एवं रानी तहसील में 28 सितम्बर को प्राप्त 11 आवेदनों पर संबंधित पंचायत समिति में साक्षात्कार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को पाली के 31, सुमेरपुर के एक तथा रोहट के 7 आवेदन पर जिला रसद कार्यालय पाली में साक्षात्कार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले की उपखण्ड बाली व देसूरी में आवंटन सलाहकार समिति का गठन नहीं होने के कारण इन स्थानों के लिए आवंटन सलाहकार समिति का गठन होने के पश्चात साक्षात्कार किया जाएगा।

error: Content is protected !!