नागौर, 21 जून। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को मूण्डवा व रोल ग्राम सेवा सहकारी समितियों तथा नागौर क्रय विक्रय सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रोल समिति एवं नागौर केविएसएस में डाॅ. सोनी ने किसानों से वार्ता की। जिसमें किसानों ने जिला कलक्टर से डीएपी की किल्लत दूर करने हेतु निवेदन किया। जिस पर डाॅ. सोनी ने मौके पर ही इफको एवं कृभको के क्षैत्रीय अधिकारियों को नागौर में डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में इफको के क्षैत्रीय अधिकारी लालाराम चैधरी ने बताया कि बुधवार से जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं केविएसएस को लगभग 1500 मेट्रिक टन डीएपी का वितरण किया जायेगा। इससे पर्वू डाॅ. सोनी के प्रयासों से कृभको से जायल, निमोद, खोजास, डिकावा, तोषीणा, बागोट, ग्राम सेवा सहकारी समितियेां एवं परबतसर, नागौर, गच्छीपुरा, खींवसर केविएसएस को 500 मैट्रिक टन डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई गई। बैठक में उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के जयपाल गोदारा, अधिशाषी अधिकारी सीसीबी गंगाराम गोदारा, इफको के क्षैत्रीय अधिकारी लालाराम चैधरी तथा कृभको के क्षैत्रीय अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित हुए।