↓↓ इस ख़बर को सुने ↓↓
नागौर । डिजिटल डेस्क । 12 मई । राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई नागौर की जिला स्तरीय बैठक बलदेवाराम मिर्धा धर्मशाला में गुरुवार को आयोजित होने के पश्चात जिला इकाई के जिला अध्यक्ष भंवराराम चौधरी, सचिव सुरेश चाहर, कोषाध्यक्ष बलदेवाराम गेट के नेतृत्व मे जिले के पैक्स कर्मियो ने उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियो को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिले में 9 मार्च को आयोजित हुई बैठक में निरंतर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इसी क्रम मे जिलेभर मे समस्त सहकारी समिति कार्मिकों द्वारा पैक्स का कार्य बहिष्कार निरन्तर जारी होने के बावजूद नागौर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समितियों मे व्याप्त समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं करने से पैक्स सहकारी समितियो से जुङे कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे समितियो को भारी नुकसान उठाना पड़ा वही समितियो से जुङे किसानो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । हालांकि जिला इकाई द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट मे बताया गया है कि आने वाले समय पर अगर समस्याओ का समाधान संबंधित बैक और विभाग द्वारा नही किया जाता है तो मजबूर होकर उन्हें, न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
यह है मुख्य मांगें
1. एरियर ब्याज का समायोजन किया जाए
2. जिन समितियों में कार्मिको को वेतन नहीं मिल रहा उन समितियों में फण्ड की व्यवस्था की जाए ।
3. ऋण अनुपात से अधिक कटौती की गई हिस्सा राशि का समायोजन करने ।
4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कमिशन राशी का समायोजन करने ।
5. सदस्य के खातों की जानकारी समिति के एफ.आई.जी पर उपलब्ध कराएं
6. एफ.आई.जी की लिमिट बिना ब्याज 20 लाख रुपए की जाएं ।
7. अतिरिक्त चार्ज वाले व्यवस्थापक की सहमती से एफ.आई.जी आईडी सहायक व्यवस्थापक के नाम से जारी की जाएं ।