श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जोधपुर । 12 नवम्बर । डिजिटल डेस्क  । राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा के देवलोक गमन होने पर बड़ला बासनी ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय में समिति की ओर से शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने किसान मसीहा महिपाल मदेरणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष किसनाराम गोदारा, उपाध्यक्ष हरीसिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधी जितेंद्र सिंह भाटी, पूर्व सरपंच कृपाल सिंह, सिसोदिया कालूराम टाक, शिव नगर सरपंच पुरखाराम भुंकर, बङला बासनी ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल, कांग्रेस कार्यकर्ता भींयाराम लोल, दीपसिंह भाटी, छोटूसिंह भाटी, डूंगरसिंह राजपुरोहित, प्रेमसिंह सिसोदिया, स्वरूपाराम, भंवराराम भूकर, आईदानराम मेघवाल, लक्ष्मणराम भील, कानाराम टाक, प्रेमसिंह गहलोत, धर्मेंद्र सारण, पप्पूराम कालवा, समुंदरसिंह गहलोत, सुनील कुमार, मोहनराम सारण, पूराराम मेघवाल व समिति व्यवस्थापक मेघाराम चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!