
जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 30 अगस्त I खंड के सहकारिता विभाग में सोमवार को शुद्धोधन उज्ज्वल ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जोधपुर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम द्वारा उन्हें बकायदा चार्ज संभालने की औपचारिकता पूरी की गई । इससे पूर्व भी शुद्धोधन उज्ज्वल जोधपुर खंड के बिलाड़ा भूमि विकास बैंक में सचिव रह चुके है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायणसिंह ने तबादला सूची जारी कर शुद्धोधन उज्ज्वल को जोधपुर खंड की कमान सौंपी थी, और अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम को एपीओ कर अग्रीम आदेशों तक प्रधान कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किए थे ।
हालांकि सुत्रो ने इस संबंध में अपने मत रखते हुए कहा कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम द्वारा जीएसएस के चुनावी प्रकिया मे आचार संहिता के दौरान खंड की 6 सीसीबी मे रातों-रात स्क्रीनिंग को पूरा करना ही एपीओ का कारण बताया जा रहा है वही, सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने जुलाई में सहकारिता सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण हुए लेकिन अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम का तबादला नहीं होने से कई तरह के सवाल उठाते हुए सरकार को तबादले के लिए प्रतिवेदन भी भेजा था । जबकि सहकारिता विभाग ने अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम को जनवरी 2021 में जोधपुर जोन की कमान सौंपी थी और करीब डेढ साल बाद अतिरिक्त रजिस्ट्रार का तबादला किया गया है। वही, अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम को एपीओ होने से जोधपुर खंड में उनके चहेतो में हलचल मच गई है। शनिवार और रविवार को अवकाश के बावजूद उनके चहेतो और सहकारिता के सुत्रो में अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम के एपीओ होने चर्चा रही।


