जोधपुर संभाग के प्रगतिशील किसानो, पशुपालाकों, डयेरी संघो के पदाधिकारियों व कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बजट पूर्व चर्चा

सीधे लिखित में या ईमेल से भी जयपुर भेज सकते हैं सुझाव

जयपुर, 7 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वर्ष 2021-22 की बजट घोषणानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में अलग से पेश किए जाने वाले कृषि बजट की संभागस्तरीय बजट पूर्व चर्चा के तहत मंगलवार को जोधपुर जिले के कृषि अनुसंधान केन्द्र मण्डोर सभागार में संभाग के प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघों के पदाधिकारियों व कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा हुई जिसमें संभागभर से आये प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कृषि आयुक्त डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि कृषि आयुक्त पंत कृषि भवन जनपथ, जयपुर के पते पर डाक द्वारा कृषि बजट के लिए अपने सुझाव भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ईमेल आईडी agribudget@rajasthan.gov.in के माध्यम से भी सुझाव भेजे सकते है।
इस अवसर पर जोधपुर संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अलग से कृषि बजट प्रस्तुत करने की बजट घोषणा कृषि व उससे जुड़े सभी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है। इसी को लेकर संभाग स्तर पर कृषि के जुड़े प्रतिनिधियों से सार्थक चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सीधे सुझाव लिए जा रहे हैं और इसी आधार पर महत्वपूर्ण सुझावों को कृषि बजट में शामिल किया जायेगा।
जोधपुर जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि यहां मिले सुझावों को राज्य सरकार को भेजे जायेंगे। कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ बीआर चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का अलग कृषि बजट प्रस्तुत करने का निर्णय प्रदेश के किसानों व इनसे जुड़े अन्य कार्यो को इसका सीधा फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड सोहनलाल शर्मा भी उपस्थित थे।
कृषि बजट पूर्व संवाद के दौरान जोधपुर संभाग के जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर व जैसलमेंर से किसान, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी के जुड़े संघ, संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए।
error: Content is protected !!