सर्विस चार्जेज की राशी का आंवटन नहीं होने से रोष !

कार्यालय रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर द्वारा जारी आदेश

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 17 जनवरी I जिले में केन्द्रीय सहकारी बैंक (central co-operative bank) के अधीन संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) अंतर्गत फसल बीमा प्रीमियम राशी के विरुद्ध बैंक सर्विस चार्जेज की राशी का आंवटन नहीं होने से जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियां ( Village Service Co-operative Societies ) में उलझन बनी हुई है। वही, जिलो में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत केन्द्रीय सहकारी बैंक को बीमा कम्पनियों द्वारा फसल बीमा प्रीमियम राशी के विरुद्ध 4 प्रतिशत सर्विस चार्ज दिया जाता है। हालांकि विभागीय निर्देशानुसार 3 प्रतिशत सर्विस चार्ज पैक्स / लेम्प्स (Pacs/Lamps) को दिए जाने का प्रावधान होने के बावजुद जोधपुर जिले में पिछले वर्षो से सहकारी समितियों को सर्विस चार्ज की राशी नहीं मिलने से समितियों के संचालक बोर्ड और पैक्स कर्मियों में रोष हैं ।

error: Content is protected !!