सहकारी समिति निर्वाचन : आंचलिक रिटर्निग अधिकारी ने चुनाव से संबंधित अधिकारियों की ली बैठक, निष्पक्ष चुनाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Cooperative Society Election: Zonal Returning Officer held meeting of officers related to election, gave necessary guidelines for fair elections

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 9 अगस्त I राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा निर्वाचन योग्य व निर्वाचन ड्यु ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में चुनाव कार्यक्रम के संदर्भ में जोधपुर खण्ड आंचलिक रिटर्निग अधिकारी भोमाराम ने सोमवार को जीएसएस निर्वाचन के संबंध में जिला इकाई रिटर्निंग अधिकारियों और सीसीबी प्रबंध निदेशक के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक लेकर उनको दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जीएसएस चुनाव में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने, निर्वाचन प्रकोष्ठ का गठन के संबंध में निर्देश दिए कि सूचनाओं का प्रवाह तेजी से हो और आवश्यक सूचनाएं संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुंचे।
केन्द्रीय सहकारी बैंको क्षेत्राधीन समितियों में नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित दरों अथवा टेण्डर इत्यादि जो भी समुचित हो रूटचार्ट वाईज वाहन व्यवस्था करने, चुनाव सामग्री उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दें और बाड़मेर जिले में 10 अगस्त तक वार्ड गठन प्रक्रिया संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लेने पर जोर दिया।
बाड़मेर सिरोही एवं जालोर में कार्मिक कमी को पूरी गंभीरता से लेने, इसी सप्ताह में आवश्यकतानुसार निर्वाचन कार्मिकों की कमी की संख्या संदर्भ में विशेष ध्यान देने और सेवानिवृत कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी लगाते समय इकाई रिटर्निग अधिकारी सूक्ष्मता से अवलोकन करें कि जो समितियों के निर्वाचन कार्यकम मे निष्पक्ष रूप से कार्य कर सके। के निर्देश दिए ।
निर्वाचन कार्यक्रम में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण किसी प्रकार का लापरवाही नहीं बरते वरना अनुशासनात्मक कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही, पेक्स, लेम्पस के निर्वाचन कार्यकम के दौरान किसी भी अधिकारी कर्मचारी के पक्ष में बिना पूर्वानुमति के अवकाश स्वीकृत नहीं कर लेने पर बल दिया।
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक में जोधपुर खण्ड की केन्द्रीय सहकारी बैकों के प्रबंध निदेशक, जिला इकाई रिटर्निग अधिकारी गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!