काकेलाव सहकारी समिति के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

11 members of Kakelav Cooperative Society elected unopposed

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 7 सितम्बर I जिले की काकेलाव सहकारी समिति में चुनाव की कवायद शुरू होने पर चुनावी माहौल को लेकर समिति से जुड़े लोगों में उत्साह देखने को मिला। समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव 16 सितम्बर को होगे । समिति सहायक व्यवस्थापक महेन्द्र भादु सरनाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि समिति संचालक मण्डल सदस्यों के लिए मंगलवार को नामांकन के दौरान 12 वार्डों के लिए 23 नामकरण दाखिल के पश्चात 11 वार्डो में संचालक मण्डल सदस्यों में श्रीराम पालीवाल, मेंकाराम बिश्नोई, हरलाल बिश्नोई, रामचंद्रसिंह पुरोहित, चम्पालाल बिश्नोई, रामेश्वर बिश्नोई, हुकमाराम बिश्नोई, भानाराम बिश्नोई, वही प्रेमलता पालीवाल, लीला बिश्नोई, छोटादेवी मेघवाल निर्विरोध चुने गए।

error: Content is protected !!