वीडियो कॉन्फ्रेंस में की परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा


जालोर 22 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. के चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई।

कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस. के. चौहान ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य अनुरूप उपलब्ध अर्जित करने पर चर्चा की गई । साथ ही समस्त सूचनाओं को निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। कॉफ्रेंस में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, पीएआईयूसीडी, ओरल पिल, कॉन्डोम, पुरूष नसबंदी आदि की प्रगति, अंतरा इंजेक्शन प्रगति व अन्तराराज सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज सूचनाओं की स्थिति, सास-बहू सम्मेलन के आयोजन एवं अन्तराराज सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज सूचनाओं की स्थिति, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा की गई।
डॉ. चौहान ने मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आयोजित पखवाडे़ के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम द्वारा अपने क्षेत्र में कोविड-19 एडवाईजरी की पालना करते हुए पुरूष गर्भनिरोधक (कांडोम, पुरूष नसबंदी) के लिए इच्छुक योग्य दम्पतियों की पहचान, संवेदीकरण एवं पंजीकरण करना सुनिश्चित करें साथ ही मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले एवं ब्लॉक स्तर पर मोबाईल वैन अथवा प्रचार वाहन के माध्यम से गांवो अथवा शहरो में परिवार नियोजन योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए आईईसी गतिविधियों के आयोजन करने के निर्देश दिये।
कॉन्फ्रेंस में जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह द्वारा समस्त कार्यक्रमों की आवश्यक सूचनाओं को निर्धारित समय में ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। कॉन्फ्रेंस के दौरान समस्त खण्ड के बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी, भोमाराम चैधरी, जिला कार्यक्रम प्रबधंक चरण सिंह, जिला लेखा प्रबधंक सुशील माथुर, जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु, जिला आईईसी समन्वयक इमरान बेग, जिले के समस्त बीपीएम, ब्लॉक आशा सुपरवाईजर, एलएचवी, पीएचएस एवं अन्य मौजुद थे।

error: Content is protected !!