व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी ने रजिस्ट्रार से मांगा अभिमत

The State Cooperative Election Authority sought the opinion of the Registrar in the screening of Manager

जालोर । डिजिटल डेस्क I 5 अगस्त I जिले सहित प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में संचालक मण्डल सदस्य व पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी संजय माथूर ने आचार संहिता की अधिसूचना 31 जुलाई को ही जारी के बावजुद केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर में जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में कार्यरत व्यवस्थापक/सहायक व्यवस्थापक के स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग 2 अगस्त को आयोजित के संबंध में सहकारी साख आंदोलन से जुड़े सुत्रो ने राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी को आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन भेजने पर राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, जयपुर से व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग के संबंध में जारी आदेशों व सम्पूर्ण प्रक्रिया की पत्रादि प्राधिकरण में उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपुर को पत्र के माध्यम राज्य में ग्राम सेवा सहकारी सोसाइटियों (पैक्स /लैम्पस) निर्वाचनों के परिप्रेक्ष्य में जारी आचार संहिता संलग्न करवाकर इस संबंध में रजिस्ट्रार से अभिमत भेजने को कहा है। वही, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खण्ड को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बताकर स्क्रीनिंग पर आचार संहिता के परिप्रेक्ष्य में टिप्पणी लेना राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी ने उचित नहीं समझा।

error: Content is protected !!