एस.बी.आई. सायला शाखा में ग्राहक सेवा केन्द्र दिवस (सी.एस.पी. डे) पर शिविर का आयोजन

जालोर 25 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक, सायला द्वारा सी.एस.डे पर सम्पूर्ण देश में वित्तीय साक्षरता शिविर तथा बैंक मित्र सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। 
      ंवित्तीय साक्षरता सलाहकार परमानन्द भट्ट ने बताया कि आज के दिवस ही भारतीय रिजर्व बैक द्वारा वित्तीय साक्षरता व डिजिटल लेनदेन को बढाने के लिए बैंक मित्र प्रणाली लागू की गयी थी, आज सम्पूर्ण देश में हजारों बैंक मित्र बैकिंग सेवाएँ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक दे रहे हैं, सायला में आयोजित शिविर में स्थानीय शाखा प्रबंधक व  बैंक मित्रों के अलावा बड़ी संख्या में ग्राहकों ने सहभागिता की। किसानों को जहाँ, किसान क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी, वही उन्हें समय पर लेनदेन के फायदों, एकमुश्त ऋण समाधान योजना, बीमा तथा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के फायदों से अवगत भी करवाया गया।
—000—

error: Content is protected !!