- किसानों ने रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर समिति मुख्यालय पर समयअवधि मे ऋण वितरण-वसुली कार्य करवाने की मांग की हैं ।

जालोर । डिजिटल डेस्क I 7 जून I जिले के केन्द्रीय सहकारी बैंक की रामसीन शाखा के अंतर्गत संचालित लुर ग्राम सेवा सहकारी समिति से जुड़े किसानों ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियो को पत्र भेजकर ऋण वितरण-वसुली कार्य समय अवधि मे समिति मुख्यालय पर करवाने की मांग की हैं ।
पत्र में किसानों ने बताया कि किसानों और व्यवस्थापक के मध्य इस तरह के विवाद हमेशा होते रहते हैं । व्यवस्थापक अपनी मनमर्जी का मालिक हैं । जिससे समिति से जुड़े ऋणी किसानों को परेशानी होती है. । किसानों ने पत्र के माध्यम से बताया कि एक तरफ तो गर्मी अपनी चरम सीमा पर हैं । और दूसरी ओर व्यवस्थापक मुख्यालय पर नहीं मिलने से दोहरी परेशानी झेलनी पङ रही । वही, मानसून भी आने की कगार पर हैं ऐसे मे किसानों को समय पर खरीफ सहकारी फसली ऋण उपलब्ध नहीं हुआ तो किसानों को खेती करने में समस्या उत्पन्न हो सकती हैं ।
जबकि दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की माने तो रामसीन शाखा की लूर सहकारी समिति ऋण वितरण में काफी कमजोर हैं । वही, लूर सहकारी समिति द्वारा 133 ऋणी सदस्यों को 30 लाख का ऋण वितरण किया गया है। जबकि इस साल खरीफ सीजन मे लूर सहकारी समिति को 1 करोड़ 70 लाख रुपए के ऋण वितरण का लक्ष्य आंवटित है। ऐसे में सभी किसानो को समय पर खरीफ सीजन के लिए ऋण मिल जाएगा, इसकी सिर्फ उम्मीद ही लगाई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार बैकिंग ने इस संबंध मे परिपत्र जारी करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशको को निर्देशित किया था कि समिति मुख्यालय का औचिक निरीक्षण कर निर्देशों की पालन में यह सुनिश्चित करे कि समिति मुख्यालय को कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखने के साथ ही, अगर व्यवस्थापक फील्ड पर हो तो समिति में कम से कम एक कार्मिक उपस्थित रहने के निर्देश परिपत्र के माध्यम से दिये गए हैं ।


