सहकारी कर्मचारी संघ ने लंबित समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

जालोर 24 मार्च ! जिले में संचालित पैक्स/लैम्प्स में लंबित समस्याओं को लेकर राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर के जिलाध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत के नेतृत्व में विभागीय मिटिंग के दौरान भोमाराम अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खण्ड जोधपुर को ज्ञापन देकर बताया कि जालोर जिले की समितियों में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में कई बार जिलेभर के व्यवस्थापकों ने जिला संगठन के माध्यम से केन्द्रीय सहकारी बैंक को अवगत करवानें के साथ-साथ ज्ञापन भी सौप गयें हैं लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आज पुनः अतिरिक्त रजिस्ट्रार को दिए गए ज्ञापन में बताया कि लंबित पड़ी मांगों पर 9 अप्रैल तक समितियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जिला इकाई के माध्यम से जालोर जिले के सभी व्यवस्थापकों द्वारा ऋण वसुली एवं ऋण वितरण कार्य के बहिष्कार का निर्णय लेने पर विचार किया जाएगा । जिससे वितिय वर्ष 2021 में किसानों को अल्पकालीन फसली सहकारी खरीफ ऋण वितरण के समय संबधित समस्या होने पर पूर्ण जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगीं ।

——समितियों की प्रमुख समस्याएं——-

  1. एरियर ब्याज, वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक शाखाओं के द्वारा समितियों के एस.टी. ऋण खातों पेटे, विधि विरोध लगाए गए एरियर ब्याज को पुनः समायोजन करवाकर समितियों को हुई आर्थिक हानियों से राहत प्रदान बाबत्।
  2. फसल बीमा योजनान्तर्गत सर्विस चार्ज का भुगतान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बैंको को प्राप्त सर्विस चार्ज पैक्स/लेम्प्स के मध्य 75ः25 प्रतिशत के अनुपात के तहत जिले में कार्यरत समितियों को वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक का सर्विस चार्ज का भुगतान दिलवानें बाबत् ।
  3. हिस्सा राशी, वर्ष 2019-20 से पोर्टल के माध्यम से नये व पुरानें सदस्यों की हिस्सा राशी कटौती कर केन्द्रीय सहकारी बैंक के पास जमाएं हिस्सा राशी का भुगतान शाखा पर संचालित समिति बचत खातें में जमा बाबत्।
  4. चार प्रतिशत ब्याज का विभाजन, राज्य सरकार द्वारा देय 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान को शाखाओं द्वारा विभाजन के बजाय सम्पूर्ण राशी समिति के बकाया ऋण ब्याज मे समायोजन जबकि प्राप्त ब्याज का विभाजन करतें हुए 2 प्रतिशत समिति खातें में जमा करवाया जायें जिससे समितियों के व्यवस्थापकों वेतन प्राप्ती होने बाबत् ।
error: Content is protected !!