बैंक ने सेवा हस्तांतरण कार्मिक को दिया समिति का चार्ज

जालोर 4-मई-2021। केन्द्रीय सहकारी बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण मनमानी का खेल चल रहा है। अनदेखी के कारण अधिकारी सांठगांठ कर किसी को भी कहीं मनमानी से समितियों में नियुक्ति/चार्ज दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उम्मेदाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक के स्वतंत्र कार्यभार आंवटित किए जाने का सामने आया है। उम्मेदाबाद समिति के दिनांक 20-08-2019 को पारित प्रस्ताव में सुराणा ग्राम सेवा सहकारी समिति में 25 दिसम्बर 2016 से नियुक्त मधुसूदन शर्मा सहायक व्यवस्थापक की सुराणा समिति से सेवा हस्तांतरण उम्मेदाबाद सहकारी समिति में करने के बाद उम्मेदाबाद समिति में दिनांक 8-अप्रैल-2021 को पारित प्रस्ताव संख्या 1 एवं सहायक अधिषाशी अधिकारी शाखा सायला की 9-अप्रैल-2021 को की गई अनुशंसा पर बैंक ने दिनांक 20-अप्रैल-2021 को उम्मेदाबाद समिति का स्वतंत्र कार्यभार आंवटन करने के आदेश जारी कर दिए है। जिससे समिति कार्यक्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। गलत ढंग की गई सेवा हस्तांतरण और नियुक्ति/चार्ज को लेकर ग्रामीणों ने रजिस्ट्रार सहकारी समितियां से उक्त नियुक्ति की जांच कराए जाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!