खबर का असर : फसल बीमा सर्विस चार्ज की राशी का हुआ आंवटन

जालोर । केन्द्रीय सहकारी बैक की सदस्य ग्राम सेवा सहकारी समितियो के द्वारा फसल बीमा के पात्र किसानो का फसल बीमा योजनान्तर्गत बैक द्वारा सम्बंधित बीमा कम्पनियों को भुगतान की जाने वाली राशी पर बीमा कंपनी द्वारा देय 4 प्रतिशत बैक सर्विस चार्ज की राशी देय मे से 75 प्रतिशत राशि का भुगतान सहकारी समितियो को कृषक अंश भुगतान की जाने वाली बीमा प्रीमियम राशी अनुसार देय का प्रावधान होने पर सर्विस चार्ज 75 प्रतिशत भुगतान जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितिया को देने बाबत् राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ जिला इकाई जालोर जिला अध्यक्ष हनुमानसिह राजावत ने मामले की पुरजोर तरीके से पैरवी की जिसका समाचार 6 फरवरी 2021 को ‘मारवाङ का मित्र’ मे ‘‘फसल बीमा योजनान्तर्गत बैको को प्राप्त सर्विस चार्ज पर कुंडली मार कर बैठा जिला सहकारी बैक’’ शीर्षक से समाचार प्रसारित होने पर बैक प्रबंधन हरकत मे आकर शाखावार आदेश जारी कर समितियों द्वारा भुगतान की गई प्रीमियम राशी अनुसार 75 प्रतिशत की गणना कर भुगतान करनें के आदेश जारी कर दिया है !

error: Content is protected !!