जालोर, 15 जनवरी। कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान भ्रामक व नकारात्क खबरों पर निगरानी के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में शीघ्र आरम्भ किये जाने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के दौरान जिले में सकारात्मक वातावरण तैयार करने तथा सोशल मीडिया, समाचार पत्र , रेडियों व टीवी न्यूज पर प्रसारित भ्रामक व नकारात्क खबरों व संदेशों पर निगरानी रखते हुये तुरंत प्रभाव से सही तथ्यात्मक स्थिति की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने के लिये जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यवाहक जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी जालोर चम्पालाल जीनगर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. देवल एवं आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती को नियुक्त किया गया है।
Kom meer te weten over De perfecte dosering voor vrijmakingen? en gebruik het!