जालोर 17 मई। जिला रसद अधिकारी ने आगामी दिनों में जिले में ताऊ ते चक्रवात (साइक्लोन) तूफान की संभावना को देखते हुए समस्त पेट्रोल पंपों व एलपीजी गैस वितरकों को रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश दिये है। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिनों में ताऊ ते चक्रवात (साइक्लोन) तूफान से जालोर जिले में तेज हवा, आंधी, तूफान एवं भारी वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिले के समस्त पेट्रोल पंपों को 100 लीटर पेट्रोल व 300 लीटर डीजल तथा एलपीजी गैस वितरकों को 50 गैस सिलेण्डरों का रिजर्व स्टॉक तूफान अवधि के दौरान रखने के लिए निर्देशित किया गया हैं।