समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन गुरूवार से

जालोर 24 मार्च। जिले में समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीयन कार्य 25 मार्च, गुरूवार से प्रारम्भ होगा। उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां नारायण सिंह चारण ने बताया कि किसान ई-मित्र अथवा संबंधित खरीद केन्द्र पर ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे जिसके लिए पंजीयन शुल्क 31 रूपये निर्धारित किया गया हे। पटवारियों की हड़ताल को देखते हुए किसानों को गत वर्ष की गिरदावरी रिपोर्ट को कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित करवाकर अपलोड करने पर रजिस्ट्रेशन मान्य होगा। उन्होंने बताया कि सरसों के लिए 4650 रूपये प्रति क्विंटल तथा चने के लिए 5100 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। प्रति किसान अधिकतम 25 क्विंटल जिंस की तुलाई की जाएगी। प्रति हैक्टेयर सरसों 15 क्विंटल व चना 10.34 क्विंटल के आधार पर तुलाई होगी। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग पर जिला कलक्टर द्वारा भ्आहोर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के उप केन्द्र के रूप में भूति में खरीद केन्द्र बनाने की अनुशंषा की गई है।

error: Content is protected !!