जालोर 16 फरवरी। जालोर महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जालोर की युवा काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें युवा कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं के माध्यम से राष्ट्रभक्ति, समसामयिक घटनाक्रम, श्रृंगार, गजल सहित विभिन्न विषयों पर काव्य प्रस्तुति दी। समारोह के प्रारंभ में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, अचलेश्वर आनन्द, परमानन्द भट्ट, अर्जुनसिंह उज्जवल ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर काव्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों को संबोंधित करते हुए विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले का साहित्य पुरातन काल से श्रेष्ठ रहा है। वर्तमान में युवा नियमित रूप से स्वाध्याय करते हुए साहित्य सृजन करें। आयोजन समिति के संयोजक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धीरज कुमार दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से यशवन्त गांगावा व अनिल जाड़ावत, द्वितीय स्थान पर कुलदीप खण्डेलवाल तथा तृतीय स्थान पर दलपतसिंह कारोला रहे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दिया। आयोजन समिति के धीरज दवे, कृष्णपाल सिंह राखी, करणीदान चारण एवं वीर बहादुरसिंह को श्रेष्ठ आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण दवे, बी.एल.सुथार, अशोक दवे, अम्बिका प्रसाद तिवारी, जगतप्रकाश दवे सहित प्रतिभागी एवं श्रोतागण उपस्थित रहे।