जालोर महोत्सव से मिले जिले की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर को पहचान : गुप्ता
जालोर 6 फरवरी। जालोर विकास समिति की बैठक शनिवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें 15 से 17 फरवरी तक होने वाले जालोर महोत्सव को 50 फीसदी कार्यक्रमों और कोरोना गाईडलाईन के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर एवं जालोर विकास समिति के अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहर को पहचान दिलाने एवं जिले को पर्यटन के नक्शे पर उभारने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाईडलाईन का आवश्यक रूप से पालन किया जाये। गौरतलब है कि बरसो से होने वाले इस महोत्सव में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कवि सम्मेलन, रन फॉर जालोर, साहित्यिक गतिविधियां सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयेजन किया जाता है। बैठक में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने जालोर की पहचान को समृद्ध करने तथा जिले के युवा साहित्यकारों व राजस्थानी भाषा को महत्ता देकर कार्यक्रम के माध्यम से आगे लाकर मंच प्रदान करने की बात कही। बैठक में जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने इस वर्ष आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव के कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम स्थल व व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जालेर महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अपने सुझाव दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, जालेर महोत्सव के संयोजक तरूण सिद्धावत, ईश्वरलाल शर्मा, परमानन्द भट्ट, हितेष प्रजापत, डॉ. घनश्याम व्यास, मानवेन्द्रसिंह राजपुरोहित, दलपतसिंह आर्य, मांगीलाल गुर्जर, पदमा नागर, सपना बजाज, विनीता ओझा, सहायक अभियन्ता शत्रुघ्न शर्मा, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, प्रवीण खण्डेलवाल, हुकमीचंद माली, रतनसिंह मण्डलावत, अम्बिका प्रसाद तिवारी व नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।