रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए होने वाले साक्षात्कार स्थगित

जालोर 8 फरवरी। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में 8 से 12 फरवरी तक होने वाली तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति की बैठक एवं आवेदकों के साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित किये गये हैं। जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए जालोर तहसील क्षेत्र के मायलावास, आकोली व सुमेरगढ़ ग्राम के लिए आवेदकों का साक्षात्कार 8 फरवरी (सोमवार) को, भीनमाल तहसील के भीनमाल शहर व दांतीवास ग्राम के लिए 9 फरवरी (मंगलवार) को, बागोड़ा तहसील के कोडी ध्वेचा, बाली, नया चैनपुरा, छजाला, नई मोरसीम व नयापुरा ध्वेचा ग्राम के लिए 10 फरवरी (बुधवार) को, आहोर तहसील के आईपुरा, पीपरला की ढ़ाणी, मीठड़ी, रूडमल की ढ़ाणी, थांवला, अजीतपुरा, सांडन व भंवरानी ग्राम के लिए 11 फरवरी (गुरूवार) तथा आहोर तहसील के सनवाड़ा, किशनगढ़, बिछावाड़ी, भाद्राजून व कोराणा ग्राम के लिए 12 फरवरी (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से जिला रसद कार्यालय जालोर में तहसील स्तरीय आवंटन सलाहकार समिति की बैठक एवं आवेदकों के साक्षात्कार आयोजित किये जाने थे जिन्हें अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

error: Content is protected !!