जालोर 12 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार जिले में 8 से 12 फरवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 15 शिविरों का आयोजन कर ग्राहकों को बैंकिंग गतिविधियों के प्रति जागरूक किया गया। वित्तीय साक्षरता सलाहकार परमानन्द भट्ट ने बताया कि शिविरों में ग्राहकों को ऋण लेने की प्रक्रिया, जमा कराने में बरती जाने वाली सावधानियां, साइबर क्राइम, सिबिल स्कोर, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड की सुरक्षा आदि के बारे में व्यापक जानकारी दी जाकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रसारित ध्येय वाक्य ‘‘होशियार बनो, समझदार बनो, जिम्मेदार बनो’’ पर आधारित चर्चा की गई। जिले में रामा, भाद्राजून, आहोर, बिशनगढ़, आहोर, बिशनगढ़, उम्मेदाबाद, सायला, रामसीन, सियाणा, बागरा सहित भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में शिविरों का आयोजन कर किसानों, व्यापारियों सहित अन्य ग्राहकों को ऋण योजनाओं, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक राजेन्द्र स्वामी सहित संबंधित शाखाओं के शाखा प्रबंधक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शुक्रवार को विद्या भारती विद्यालय में आयोजित शिविर में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मदनलाल व अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद किया।