जिला परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-ससस अन्तर्गत 188 कार्यों के लिए 2251.17 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों का प्रस्ताव अनुमोदित

जालोर 12 नवम्बर। जिला परिषद की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना- ससस के अन्तर्गत शेष लम्बाई के उन्नयन कार्यों हेतु डी.आर.आर.पी. केन्डीडेट रोड एवं सी.यू.सी.पी.एल. के तहत जिले की 8 पंचायत समितियों के 188 सडक कार्यों के लिए 2251.17 किलोमीटर लम्बाई की सड़को के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए।
जिला प्रमुख राजेश कुमार, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य की उपस्थिति में बैठक में जिले के कुल 8 पंचायत समितियों के 188 सडक कार्यों के लिए 2251.17 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए जिनमें पंचायत समिति जालोर के 15 सडक कार्यों के लिए 231.60 किमी, आहोर के 21 सडक कार्यों के लिए 207.90 किमी, सायला के 12 सडक कार्यों के लिए 149.55 किमी, भीनमाल के 21 सडक कार्यों के लिए 234.11 किमी, रानीवाडा के 23 सडक कार्यों के लिए 250.73 किमी, जसवन्तपुरा के 28 सडक कार्यों के लिए 249.63 किमी, सांचौर के 41 सडक कार्यों के लिए 555.06 किमी, चितलवाना के 27 सडक कार्यों के लिए 372.59 किमी लम्बाई की सड़कों के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
जिला प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- ससस के तहत  सड़क से वंचित गांवों को जोडे जाने से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने बैठक में जालोर पंचायत समिति एवं उपखण्ड क्षेत्र के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कुछ नवीन सड़कों के प्रस्ताव लिए जाने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने बैठक के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के अधीक्षण अभियन्ता के रमेश सिंघारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना- ससस के तहत न्यूनतम 5 किलोमीटर से अधिक के सडक मार्ग ही प्रस्तावित किए जाने का प्रावधान है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!