सांचौर में ट्रोमा सेन्टर मय आई.सी.यू. निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित

जालोर 10 फरवरी। जिले के सांचौर उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को और अधिक  बेहतर करने के लिए सांचौर में ट्रोमा सेन्टर मय आई.सी.यू. निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित की गई है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मांग एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार सांचौर की अभिशंषा के आधार पर मौजा धमाणा के सखरा नम्बर 1601 रकबा 12.53 हैक्टर में से दो हैक्टेयर भूमि ट्रोमा सेन्टर मय आईसीयू, सांचौर के निर्माण के लिये आवंटन किया गया है। उन्होने बताया कि राजस्थान भू राजस्व नियम-1963 के प्रावधानों के तहत निर्धारित शर्तों पर चिकित्सा विभाग को ट्रोमा सेंटर मय आईसीयू के निर्माण के लिये भूमि आवंटित की गई है। जिससे उपखण्ड क्षेत्र मे भी नागरिकों को चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

error: Content is protected !!