जालोर 16 फरवरी। जालोर महोत्सव के आयोजन की कडी में सांचौर उपखण्ड क्षेत्र के डावल ग्राम पंचायत में घुड दौड प्रतियोगिता जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें जालोर जिले सहित आसपास के जिलों से तथा गुजरात तक के घोड़ों ने घुडदौड के माध्यम से कौशल का प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जालोर महोत्सव पर हुई घुडदौड ने विशेष पहचान बनाते हुए जालोर जिले को पहचान दी है। गुप्ता ने कहा कि पर्यटन मानचित्र पर जालोर को उकेरने में जालोर महोत्सव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वही जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत को भी पहचान मिली हैं। घुडदौड प्रतियोगिता में प्रशिक्षु आईएएस गिरधर, उपखण्ड अधिकारी सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।