जालोर 10 फरवरी। जिले के 200 प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शाला भवनों की तात्कालिक मरम्म्त एवं पुनरुत्थान के लिए 2 करोड 99 लाख 76 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जिससे जिले की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की मरम्मत होने से भौतिक सुविधाओं के साथ शैक्षिक माहौल में भी इजाफा होगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा मानसून अवधि वर्ष 2020 में अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सार्वजनिक परिसम्पत्तियों( प्राथमिक एवं माध्यमिक) शाला भवनों की तात्कालिक मरम्मत एवं पुनरुत्थान हेतु प्रस्तावों का जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में अनुमोदन उपरान्त प्रशासनिक स्वीकित आदेश जारी कर ऑनलाईन बजट की मांग की गई, जो प्राप्त होने से निरन्तरता में वित्तीय स्वीकृति आदेश भी जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति आदेश के तहत तहसील क्षेत्र आहोर के 14 विद्यालयों के लिए 20 लाख 76 हजार, भीनमाल के 27 विद्यालयों के लिए 40 लाख 50 हजार, जालोर के 41 वि़द्यालयों के लिए 61 लाख 50 हजार, जसवंतपुरा के 15 विद्यालयों के लिए 22 लाख 50 हजार, रानीवाडा के 12 विद्यालयों के लिए 18 लाख, सांचौर के 58 विद्यालयों के लिए 87 लाख एवं सायला के 33 विद्यालयों के लिए 49 लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।