जालोर 14 अगस्त। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि शनिवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र पर चल रहे जिले के सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के 15 दिवसीय उर्वरक क्रेश कोर्स प्रशिक्षण पर पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद प्रतिभागियों से कृषि में उर्वरकों के संतुलित प्रयोग करने व इसे कृषकों तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की। उनके साथ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु भी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर वृष्णि ने केन्द्र पर संचालित नर्सरी यूनिट, बकरी पालन इकाई, अनुसंधान व बीज उत्पादन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दी जालोर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर के के मीणा ने जालौर जिले के सभी व्यवस्थापकों के लिए इस उर्वरक क्रेश कोर्स की महŸा के बारे में बताया। केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डॉ राजूलाल भारद्वाज ने केन्द्र पर संचालित प्रशिक्षण व विभिन्न गतिविधियों व इकाइयों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सायला विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू, डॉ आसूसिंह, डॉ नेमाराम उपस्थित थे


