जिला कलक्टर ने आलासन में किया पटवार भवन का शिलान्यास

जालोर 4 अगस्त। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को जालोर तहसील के ग्राम आलासन में भामाशाह जयन्तिलाल सुखराज सागरजी संघवी के सहयोग से बनवाये जा रहे पटवार भवन का शिलान्यास किया।
कलक्टर ने वादी बाई पत्नी सुखराज संघवी की स्मृति में आलासन ग्राम पंचायत में पुराने जर्जर भवन का नवनिर्माण किये जाने को लेकर विधिवत रूप से ईंट रखकर शिलान्यास के साथ आसोपालव के पौधे का रोपण भी किया।
इस अवसर पर कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जालोर जिले में हर क्षेत्र में भामाशाहों द्वारा दिया जाने वाला सहयोग प्रशंसनीय है उन्होंने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक सहयोग दिये जाने की बात कही। वहीं वृष्णि ने भामाशाह परिवार का साफा पहनाकर बहुमान भी किया।
आलासन ग्राम पंचायत की सरपंच प्रियंका मेघवाल व भामाशाह परिवार के सुखराज व जयन्तिलाल संघवी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। पटवार भवन के शिलान्यास समारोह का संचालन उप सरपंच आवड़दान ने किया।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, तहसीलदार मादाराम मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक हिम्मतराम, पटवारी मदन मेघवाल सहित भामाशाह के परिवारजन व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!