जालोर 4 जून। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरूवार को सांचौर में नर्मदा नहर परियोजना से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलक्टर वृष्णि ने राजस्थान में नर्मदा नहर के प्रवेश बिन्दु (जीरो पोईन्ट) पर चल रहे नहर की चौडाई बढ़ाने के कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों को कार्य से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने अधिकारियों से नर्मदा नहर क्लोजर के संबंध में चर्चा कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा तैतरोल में एफआर प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्य में शीघ्रता लाने के लिए निर्देशित किया। कलक्टर ने सांचौर लिफ्ट केनाल पम्प हाऊस का अवलोकन कर उसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों की साथ रिव्यू बैठक करते हुए परियोजना से जुड़े कार्यों की प्रगति, नहर की मरम्मत, पानी की उपलब्धता व स्टोरेज आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
इस दौरान सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव,नर्मदा नहर के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता,अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी साथ थे।