जालोर 20 मई। जिला कलक्टर नम्रणा वृष्णि ने बुधवार देर शाम लेटा कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड सेंटर की व्यवस्थाएें जांची व कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों की जानकारी ली।जिला कलक्टर ने कोविड सेंटर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं का स्टॉक तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले पौष्टिक गुणवत्तापूर्ण भोजन, भामाशाह के सहयोग से दिए जाने वाले हल्दी दूध तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुए मेडिकल टीम की हौसला अफजाई की। उन्होंने कोविड केन्द्र से डिस्चार्ज मरीजों को शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।