राजस्व विभाग के समस्त कार्मिकों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन का टीका
जालोर 4 फरवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई। पहला टीका जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को लगाया गया। वैक्सीनेशन से पहले जिला कलक्टर गुप्ता ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का मॉक ड्रिल भी किया गया। कलक्टर गुप्ता के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर एवं उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। जिला कलक्टर ने टीका लगाने के उपरान्त कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे डरे नहीं। उन्होंने वैक्सीनेशन के दौरान भ्रामक एवं नकारात्मक विषयों को प्रचारित होने से रोकने तथा आमजन के विश्वास को बनाये रखने की बात कही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, पीएमओ डॉ.एस.पी.शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक हेमंत जैन, नर्सिंग स्टाफ जॉली सैमुअल सहित कलेक्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।