किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पशु चिकित्सालयों में लगेंगे शिविर

जालोर 25 नवम्बर। पशुपालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत प्रत्येक शुक्रवार को उपखण्ड स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पर प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पुनाराम मेंशन ने बताया कि शिविर में पशुपालकों के नवीन क्रेडिट कार्ड बनवाने, पुराने कार्ड की लिमिट बढ़वाने तथा निष्क्रिय क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने इत्यादि कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 26 नवम्बर को प्र.श्रे.प.चि. आहोर में, 3 दिसम्बर में प्र.श्रे.प.चि. सायला, 10 दिसम्बर को ब.उ.प.चि. जालोर, 17 दिसम्बर को प्र.श्रे.प.चि.जसवंतपुरा, 24 दिसम्बर को प्र.श्रे.प.चि. भीनमाल, 31 दिसम्बर को प्र.श्रे.प.चि. रानीवाड़ा, 7 जनवरी को प्र.श्रे.प.चि. सांचौर तथा 14 दिसम्बर को प्र.श्रे.प.चि. चितलवाना में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने क्षेत्र के समस्त पशुपालकों को सूचित किया है कि वे निर्धारित तिथि को उपखण्ड स्तर के प्रथम श्रेण्ी पशुचिकित्सालय में पूर्ण भरे हुए आवेदन प्रस्तुत कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर विभागीय योजना का लाभ उठा सकते है। आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र आधार कार्ड/पेन कार्ड/फोटो आईडी की प्रति, निवास के प्रमाण के लिए बिजली बिल/ वोटर कार्ड/आधार कार्ड/राशन कार्ड की प्रति, पूर्व में जारी किसान क्रेडिट कार्ड हो तो उसका विवरण, खाता संख्या, बैंक का नाम व स्वीकृत राशि, 2 फोटो (6 माह पुराने नही), बैंक पास बुक की प्रति एवं पशुओं की संख्या का प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत करना होगा।
error: Content is protected !!