जालोर 30 अप्रेल। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश कुमार वैष्णव के निर्देशन में आयुर्वेद चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा शुक्रवार को विभिन्न राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों व कार्मिकों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। टीम प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अम्बालाल राव ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालय की मेडिकल टीम द्वारा शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की उपनिदेशक सुनीता यादव सहित समस्त कार्मिकों, पंचायत समिति जालोर के विकास अधिकारी शैलेन्द्र जोशी व स्टाफ तथा कोषाधिकारी ओमप्रकाश गाडोदिया सहित कार्मिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा (क्वाथ) पिलाया गया। उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, सामान्य ज्वर, खांसी, जुकाम, दस्त, बदन दर्द, सिर दर्द आदि बीमारियों में बहुत गुणकारी है। वायरलैस ज्वर हर क्वाथ, दशफूल क्वाथ, अदरक, तुलसीदत्र, काली मिर्च, गिलोय, गुड़ आदि आयुर्वेदिक औषधियों से काढ़ा तैयार कर आमजन के हितार्थ लाभकारी है। मेडिकल टीम में मेलनर्स जयवीर सिंह व अशोक खत्री, परिचारक नारायणलाल, कम्पाउडर महेन्द्र कुमार, नर्स भगवती माली, कमलेश भट्ट द्वारा काढ़ा पिलाने में सहयोग रहा।