जिला स्थापना समिति में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर किया अनुमोदन

जालोर 10 फरवरी। जिला प्रमुख राजेश राणा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला प्रमुख कक्ष में जिला स्थापना समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर अनुमोदन किया गया। बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थाईकरण व परिवीक्षाकाल समाप्ति प्रकरण, तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के निदेशालय से प्राप्त सूची के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जारी आदेशों, शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम व द्वितीय के पद पर नवचयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के नियुक्ति व पदस्थापन आदेश, माध्यमिक शिक्षा विद्यालयों में पदस्थापित प्रारंभिक शिक्षा के कार्मिकों को पुनः प्रारंभिक शिक्षा समायोजन के आदेशों, ब्लॉक स्तर पर नवगठित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से एपीओ कार्मिकों का काउंसलिंग से पदस्थापित आदेश, जिला परिषद कार्मिकों के स्थाईकरण संबंधित प्रकरणों एवं मृतक आश्रित प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर उनका निस्तारण कर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मोहनलाल मेघवाल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!